तुम कभी किताबो की दुनिया मे गए हो । हा हा सही सुना है तुमने किताबो की दुनिया । अरे भई ऐसे का देख रहे हो । तुम्हे किताबो की दुनिया के बारे मे नही पता क्या ?
चलो कोइ बात नही हम बता देते है । तो सुनो
हर किताब मे अपनी एक दुनिया बसी होती है बहुत खूबसूरत दुनिया वहा किताब के सारे किरदार रहते है
मेरे पास बहुत सी किताबे है और उस हर किताब मे एक दुनिया बंद है । मै बहुत बार उन किताबो की दुनिया मे घूम कर आई हू बहुत मजा आता है । पर सबसे जादा मजा आता है । इश्क़ की किताबो मे बसी दुनिया मे । हा इश्क़ की किताबो मे बसी दुनिया । ये दुनिया बाकी सारी किताबो की दुनिया मे सबसे जादा सुन्दर दुनिया होती है । तुम्हे पता है इस दुनिया मे रहने वाले किरदारों का कोई जात धर्म भी नही होता वो तो बस इश्क़ को अपना खुदा मानकर उसे ही पूजते है ।और इश्क़ की दुनिया के ये किरदार सबसे सुंदर होते है । क्या तुम जानते हो ये किरदार सबसे जादा सुन्दर क्यों होते है ?
अरे पागल इतना भी नही पता ये किरदार सबसे जादा सुंदर इसलिए होते है क्योकि ये इश्क़ की मिट्टी से बने होते है । वो मिट्टी सफेद पारदर्शी सी होती है । और इस मिट्टी से बने ये किरदार ऐसे होते है की एक बार मिल लो तुम इनसे तो मुझे छोड़ इनसे इश्क़ कर बैठोगे । पर ये किरदार जितने प्यारे होते है कोई बार उतने ही खतरनाक भी हो जाते है अगर कोई गलती से भी इनके इश्क़ के बीच मे आ जाये तो एक दम जान लेने पर उतारू हो जाते है ।
तुम्हे पता है एक बार मै इस दुनिया मे एक लड़की से मिली थी । वो दिखने मे बहुत सुंदर थी एकदम बर्फ सी सफेद उसकी आँखे नीली थी पर उसकी आखो मे एक अजीब सी उदासी थी । मैंने उससे बहुत सी बाते की उसने मुझे अपनी दुनिया दिखाई । मैंने उससे उसकी आँखो की उदासी का कारण पूछा ।
उसने मुझे उस लड़के के बारे मे बताया वो लड़का जो उसके घर के पास रहा करता था । जिससे वो इश्क़ करती थी । पर एक दिन वो लड़का उसे छोड़ कर चला गया । क्यो चला गया ? कहा चला गया ?
वो खुद नही जानती थी। कितनी कोशिशे की उस लड़की ने लड़के का पता लगाने की उसने बहुत से खत भी लिखे थे लड़के के रिश्तेदार और दोस्तो को की वो लड़के का पता लागए। पर किसी ने भी उसके खत का जवाब नही दिया था ।
क्योकि उन लोगो को लगता है कि लड़की पागल है । लड़का बहुत पहले ही इस दुनिया से ज चुका है पर लड़की उनकी इस बात को नही मानती । वो अब भी उन्हें खत लिखती है और लड़के को ढूंढने को कहती है । उसे लगता है की लड़का कही खो गया है । किसी ऐसी जगह चला गया है । जहा से उसे वापस आने का रास्ता नही मिल पा रहा है पर जो भी हो एक दिन वो वापस आने का रास्ता ढूढ़ ही लेगा । और फिर हमेशा ले लिए लड़की के साथ ही रहेगा वो दोनो मिलकर अपनी इश्क़ की एक छोटी सी दुनिया बसायेंगे और तब सबको यकीन भी हो जायेगा की लड़का किसी दूसरी दुनिया मे नही गया था। और वो शायद तब लड़की को पागल कहना भी बंद कर देंगे ।
ए क्या हुआ मै इतनी देर से तुम्हे इश्क़ की किताबो की दुनिया के बारे मे बता रही हू । उस नीली आँखो वाली लड़की और उसके प्यार के बारे मे बता रही हू और तुम हो कि कुछ कह ही नही रहे हो बस मुझे यूही देखे जा रहे हो ।
अरे मै सच कह रही हू कोई झूठी कहानी नही सुना रही हू ।कि तुम मजे लेकर सुन रहे हो ।
क्या क्या कहा तुमने कि तुमने भी इश्क़ की किताबे पढ़ी है । पर तुम्हे उसमे कोई दुनिया नही दिखी ।
अरे पागल लड़के इश्क़ की किताबो मे बसी दुनिया मे जाने के लिये किताबो मे से शब्दों को पढ़ने की जरूरत नही होती बल्कि उसमे बसे एहसासों को जीने की जरूरत होती है
समझे बुद्धू लड़के
चलो कोइ बात नही हम बता देते है । तो सुनो
हर किताब मे अपनी एक दुनिया बसी होती है बहुत खूबसूरत दुनिया वहा किताब के सारे किरदार रहते है
मेरे पास बहुत सी किताबे है और उस हर किताब मे एक दुनिया बंद है । मै बहुत बार उन किताबो की दुनिया मे घूम कर आई हू बहुत मजा आता है । पर सबसे जादा मजा आता है । इश्क़ की किताबो मे बसी दुनिया मे । हा इश्क़ की किताबो मे बसी दुनिया । ये दुनिया बाकी सारी किताबो की दुनिया मे सबसे जादा सुन्दर दुनिया होती है । तुम्हे पता है इस दुनिया मे रहने वाले किरदारों का कोई जात धर्म भी नही होता वो तो बस इश्क़ को अपना खुदा मानकर उसे ही पूजते है ।और इश्क़ की दुनिया के ये किरदार सबसे सुंदर होते है । क्या तुम जानते हो ये किरदार सबसे जादा सुन्दर क्यों होते है ?
अरे पागल इतना भी नही पता ये किरदार सबसे जादा सुंदर इसलिए होते है क्योकि ये इश्क़ की मिट्टी से बने होते है । वो मिट्टी सफेद पारदर्शी सी होती है । और इस मिट्टी से बने ये किरदार ऐसे होते है की एक बार मिल लो तुम इनसे तो मुझे छोड़ इनसे इश्क़ कर बैठोगे । पर ये किरदार जितने प्यारे होते है कोई बार उतने ही खतरनाक भी हो जाते है अगर कोई गलती से भी इनके इश्क़ के बीच मे आ जाये तो एक दम जान लेने पर उतारू हो जाते है ।
तुम्हे पता है एक बार मै इस दुनिया मे एक लड़की से मिली थी । वो दिखने मे बहुत सुंदर थी एकदम बर्फ सी सफेद उसकी आँखे नीली थी पर उसकी आखो मे एक अजीब सी उदासी थी । मैंने उससे बहुत सी बाते की उसने मुझे अपनी दुनिया दिखाई । मैंने उससे उसकी आँखो की उदासी का कारण पूछा ।
उसने मुझे उस लड़के के बारे मे बताया वो लड़का जो उसके घर के पास रहा करता था । जिससे वो इश्क़ करती थी । पर एक दिन वो लड़का उसे छोड़ कर चला गया । क्यो चला गया ? कहा चला गया ?
वो खुद नही जानती थी। कितनी कोशिशे की उस लड़की ने लड़के का पता लगाने की उसने बहुत से खत भी लिखे थे लड़के के रिश्तेदार और दोस्तो को की वो लड़के का पता लागए। पर किसी ने भी उसके खत का जवाब नही दिया था ।
क्योकि उन लोगो को लगता है कि लड़की पागल है । लड़का बहुत पहले ही इस दुनिया से ज चुका है पर लड़की उनकी इस बात को नही मानती । वो अब भी उन्हें खत लिखती है और लड़के को ढूंढने को कहती है । उसे लगता है की लड़का कही खो गया है । किसी ऐसी जगह चला गया है । जहा से उसे वापस आने का रास्ता नही मिल पा रहा है पर जो भी हो एक दिन वो वापस आने का रास्ता ढूढ़ ही लेगा । और फिर हमेशा ले लिए लड़की के साथ ही रहेगा वो दोनो मिलकर अपनी इश्क़ की एक छोटी सी दुनिया बसायेंगे और तब सबको यकीन भी हो जायेगा की लड़का किसी दूसरी दुनिया मे नही गया था। और वो शायद तब लड़की को पागल कहना भी बंद कर देंगे ।
ए क्या हुआ मै इतनी देर से तुम्हे इश्क़ की किताबो की दुनिया के बारे मे बता रही हू । उस नीली आँखो वाली लड़की और उसके प्यार के बारे मे बता रही हू और तुम हो कि कुछ कह ही नही रहे हो बस मुझे यूही देखे जा रहे हो ।
अरे मै सच कह रही हू कोई झूठी कहानी नही सुना रही हू ।कि तुम मजे लेकर सुन रहे हो ।
क्या क्या कहा तुमने कि तुमने भी इश्क़ की किताबे पढ़ी है । पर तुम्हे उसमे कोई दुनिया नही दिखी ।
अरे पागल लड़के इश्क़ की किताबो मे बसी दुनिया मे जाने के लिये किताबो मे से शब्दों को पढ़ने की जरूरत नही होती बल्कि उसमे बसे एहसासों को जीने की जरूरत होती है
समझे बुद्धू लड़के
No comments:
Post a Comment