आज समीर की बाते सुनकर अभी और भी ज्यादा उलझ सा गया था । उसकी बातो ने अभी पर कुछ ज्यादा ही असर किया था । तभी तो इतनी कोशिश करने के बाद भी वो समीर की बातो को पल भर के लिए भी दिल से नहीं निकाल पा रहा था ।
बार बार उसे लग रहा था की समीर ने वो सब क्यों कहा । और कहा तो क्या सच में उसकी बातो में सचाई है । क्या सच में शिवि उसकी दोस्त नहीं बल्कि दोस्त से कुछ जादा हो गई थी ।
ये सब सोचते सोचते अभी की आँखो के सामने बार बार शिवि का चेहरा आ जाता और यही सब बाते सोचते हुए
अभी अब गहरी नींद में जा चुका था ।
आज फिर एक नयी सुबह हुई अभी स्कूल जाने को तैयार था कल पूरे दिन बारिश होने की वजह से मौसम बहुत अच्छा था। आज अभी खुश था पर कल की तरह बेचैन नहीं । कुछ बदल सा गया था उसमे एक रात में । ये सुबह एक नयी चमक लेकर आई थी उसकी आँखो में ।
अभी स्कूल पंहुचा और अपनी बंच पर जाकर बैठा ही था । की समीर ने बताया की शिवि आज स्कूल आई है। और उसके बारे में पूछ रही थी ।
क्या शिवि आज स्कूल आई है अभी ने हैरान होते हुए कहा।
नहीं तो क्या मै झूठ बोल रहा हू समीर ने कुछ शरारती अंदाज में कहा और मुस्कराने लगा ।
वो है कहा अभी ने पूछा
वो शायद बाहर फील्ड में है और
समीर की बात पूरी भी नहीं हुई थी की अभी वहा से जा चूका था ।
फील्ड में पहुचकर अभी की नजरे चारो तरफ सिर्फ शिवि को तलाश रही थी ।
अभी कुछ समय पहले ही बारिश रुकी थी और अब हल्की हल्की धुप खिल रही थी जिसकी वजह से एक खुबसूरत सा rainbow बना था ।
फील्ड में खड़े सब लोग उस rainbow को देखने लगे । पर अभी की नजरे अभी भी शिवि को ही तलाश रही थी ।
और अब आखिर क़ार शिवि उसे दिख ही गई शिवि भी rainbow देख रही थी ।
पर अभी की नजरे सिर्फ उस पर टिकी थी
बाकि सब से तो उसे मानो कोई लेना देना ही नहीं था ।
शिवि ने हमेशा की तरह स्कूल ड्रेस और ब्लैक शूज ही पहने थे पर फिर भी वो आज अभी को कुछ खास लग रही थी । या ये कह लो की कुछ अलग सी लग रही थी ।
उस पल शिवि को देखते ही अभी अपनी नाराजगी अपना गुस्सा वो बातो जो वो शिवि को इतने दिन से कहना चाह रहा था सब भूल गया था । वो एक पल अभी को ऐसा लगा की शायद सब बदल गया उसकी जिंदगी में । वो बदलाव कैसा था ये उसे भी नहीं पता था । पर वो खुश था इन सब से इस अलग पन से ।
अब अभी शिवि के पास गया और उसके पीछे जाकर खड़ा हो गया । और शिवि के थोड़ा करीब जाकर कहा I love u .
ये सुनकर शिवि घबरा कर पीछे मुड़ी और देखा अभी खड़ा था।
ये उसने ही कहा था शिवि हैरान हो गई थी ये सुनकर क्योंकि जिस लम्हे का इंतज़ार उसे इतने वक्त से था ।।
वो लम्हा आज उसकी जिंदगी में आया भी तो यू अचानक से ।
शिवि बिना कुछ कहे बस ख़ामोशी से उसे देखती रही । और कुछ देर बाद एक हल्की सी मुस्कान उसके चेहरे पर आ गई।
और अभी ने उसका हाथ थाम लिया ।
ये शायद पहली बार था की अभी शिवि की ख़ामोशी पढ़ पाया था । बिना कुछ कहे उसके एहसासों को ज़ान पाया था । और वो शायद इसलिए की अब वो प्यार को जान गया था ।
शिवि से कुछ दिनों की दूरी ने उसे उसकी अहमियत समझा दी थी वो उसकी क्या है ये समझा दिया था ।
तो ये थी शिवि और अभी की मासूम मोहब्बत की प्यार भरी कहानी ।
कहानी कैसी लगी बताएगा जरुर .............
No comments:
Post a Comment