my blog list

Thursday, August 31, 2017

मासूम मोहब्बत ( कहानी )


मेरी पहली कहानी है । अभी और शिवि की
इनकी कहानी मे जो चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई वो थी इनकी इनकी मासूमियत
इसलिए मैंने इनकी कहानी को नाम दिया मासूम मोहब्बत .......
 आईये जानते है इनके बारे में और इनकी मासूम मोहब्बत के बारे में
आप सब ने शाहरुख़ खान की फिल्म का वो डायलॉग तो सुना होगा न कि अगर किसी चीज को शिददत से चाहो तो पूरी
कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है .......
ये डायलॉग कभी हकीकत में भी बदल सकता है ये मुझे नहीं पता था पर ये डायलॉग हकीकत में तब बदला जब अभी ने शिवि को I love u बोला ।
अब सभी यही सोच होगे न अगर एक लड़के ने एक लड़की से I love u बोला ।
तो उसमे या हैरान होने वाला क्या है या इसमें शिददत कैसी
तो वो जानने के लिए शुरू करते है इनकी स्टोरी जो की शुरू हुई थी आज से पांच साल पहले जब दोनों 7th class में स्कूल में एक साथ पढते थे ।
अभी एक बहुत ही sweet or caring nature का लड़का था। क्लास में हमेशा लडकिया उससे इम्प्रेस रहती ।वो हमेशा आसानी से दोस्त बना लेता । क्लास में काफी popular था वो ।
दूसरी तरफ थी शिवि सीधी सादी normal सी लड़की वो भी बाकि लडकियों की तरह अभी को पसंद करती थी ।
पर वो बाकि लडकियों से कुछ अलग सी थी
वो कभी भी अभी के करीब जाने या उसे इम्प्रेस की कोशिश नहीं करती थी उसे हमेशा लगता की अगर अभी को सच्चे दिल चाहती है तो वो कभी न कभी जरुर उसे मिलेगा।
और यू ही अभी के बारे में सोचते सोचते और क्लास में छुप छुप कर उसे देखते हुए
शिवि ने एक साल बीता दिया ।
इस एक साल में अभी ने कभी भी शिवि पर ध्यान नहीं दिया।
और न ही शिवि ने अभी से बात करने की कोशिश की।
और इसके बाद तो शिवि को लगा की शायद वो अपने दिल की बात कभी अभी को कह भी नहीं पायेगी ।
क्योंकि अभी वो स्कूल छोड़कर किसी दूसरे स्कूल में चला गया था।
और अभी के जाने के बाद शिवि ने भी मान लिया की शायद उसके एक तरफ़ा प्यार का यही अंजाम होना था ।
पर वो कहते है न की जिंदगी में हमेशा वो नहीं होता जो हम सोचते है शिवि को तो ये लगा था की वो अब अभी से कभी नहीं मिल पायगी। पर शायद उनकी किस्मत को ये मंजूर न था। जिंदगी तो एक और मौका देना चाहती थी उनके प्यार को ।
इसलिए तो जब दो साल बाद शिवि ने अपनी फ्रेंड्स के साथ स्कूल change करके किसी दुसरे स्कूल में जाने का deside किया तो शिवि और उसकी फ्रेंड्स ने इतेफाक से उसी स्कूल में admission लिया जहाँ अभी पढता था।
और एक फिर से अभी जाने अनजाने शिवि की लाइफ में वापस आ गया ।
अब दोनों फिर से एक ही स्कूल में पढने लगे
शिवि की फ्रेंड्स अभी को जानती थी क्योंकि पिछले स्कूल में वो लोग एक साथ पढ़ते थे । और इस स्कूल में आने के बाद भी उसकी बातचीत फिर से शुरू हो गई वो सब साथ में खूब मस्ती करते ।अभी को भी अपने पुराने क्लासमेट जा साथ बहुत पसंद आ रहा था ।शिवि की फ्रेंड्स की वजह से शिवि और अभी में भी normal बातचीत शुरू हो गई ।
शुरू में अभी को शिवि जरा भी पसंद नहीं थी क्योंकि वो हमेशा खामोश सी सबसे अलग अलग रहती न किसी से बात करती न ज्यादा दोस्त बनाती ।
पर कुछ समय बाद शिवि की थोडा जानने के बाद अभी की सोच बदलने लगी ।
अब अभी शिवि की अच्छाईयो को भी जानने लगा उसकी खामोशियों को समझने लगा था ।
अब अभी को शिवि का साथ अच्छा लगने लगा था उसके साथ पढाई करना उससे अपनी प्रोब्लम शेयर करना उसके साथ ढेर सारी बाते करना और सबसे ज्यादा उसे तंग करना अभी उसे बहुत तंग करता छोटी छोटी बातो पर चिढाता और जब वो रुठ जाती तो घंटो उसे मनाता ।
अभी अब अपना सारा टाइम शिवि के साथ बीतता यहाँ तक की अब उसकी जिंदगी शिवि के आस पास ही घुमने लगी । जब वो खुश होता तो शिवि के साथ अपनी खुशिया बाटता और अगर दुखी होता तो भी शिवि के पास जाता अपनी प्रोब्लम शेयर करने ।
और ऐसे ही एक दुसरे के साथ हँसते खेलते मस्ती करते दो साल बीत गए ।
और इन दो सालो में शिवि अभी से पहले से भी ज्यादा प्यार करने लगी पर अभी के लिए तो वो सिर्फ उसकी अच्छी दोस्त थी
और शायद दोस्त ही रहती अगर उस दिन
.........
........
...आगे की स्टोरी next पार्ट में
---- SONA

No comments:

Post a Comment